West Bengal: ममता बनर्जी का दावा- TMC के खाते में 200 से कम सीटें नहीं आएंगी
ममता बनर्जी ने कहा उन्हें 110 फीसदी विश्वास है कि इस चुनाव में उनकी जीत होगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी की सीटें इस बार भी 200 से कम नहीं होंगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का चुनावी मौहाल गर्म हो चुका है. नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए दम भरती दिख रही हैं. पश्चिम बंगाल में इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनावी दंगल से पहले इन दिनों बीजेपी और TMC के बीच जुबानी दंगल देखने को मिल रहा है.
इस बीच सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आजतक से बातचीत में दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी सीटें 200 से कम नहीं होंगी. दो बार से बंगाल के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहीं ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. ममता बनर्जी ने कहा उन्हें 110 फीसदी विश्वास है कि इस चुनाव में उनकी जीत होगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी की सीटें इस बार भी 200 से कम नहीं होंगी. CAA पर गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान- वैक्सीनेशन का काम पूरा होते ही हम नागरिकता देना शुरू कर देंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह तक कहा कि वह एक जिंदा लाश की तरह हैं. उन्होंने कहा, पांव से माथे तक ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां उन्होंने चोट नहीं खाई है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह किसी राजनीतिक विरासत की वजह से यहां तक नहीं पहुंची हैं. सीएम ममता ने बीजेपी पर धर्म और जाति को लेकर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को बांटा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां बीजेपी की मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा, आप अपनी टीम में लेफ्ट और कांग्रेस के साथ लड़ सकते हैं, हम अकेले लड़ेंगे. मैं केवल गोलकीपर बनूंगी और देखूंगी कि आप कितने गोल मार सकते हैं.