ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कश्मीर में हो रहा मानवाधिकारों का उल्लंघन
ममता बनर्जी ने लिखा 'आज विश्व मानवतावादी दिवस है. कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. आइए हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu- के मौजूदा हालात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने विश्व मानवतावादी दिवस के अवसर पर ट्वीट किया कि कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने लिखा 'आज विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) है. कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. आइए हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें. मानवाधिकार एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. 1995 में कुछ लोगों की हिरासत में मौतों के खिलाफ मैंने 21 दिनों तक सड़क पर प्रदर्शन किया था.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूल आज से खोले गए हैं. फोन, इंटरनेट और यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. कश्मीर में भी जन-जीवन पटरी पर आ रहा है. प्रशासन के मुताबिक स्थिति सामान्य होते ही धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों के स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. स्कूलों के खुलने के साथ ही घाटी में दूसरी पाबंदियों में भी लगातार ढील दी जा रही है.
कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया-
मानवाधिकार का विषय मेरे दिल के करीब-
कश्मीर घाटी के 50 पुलिस थाना क्षेत्रों में रविवार को प्रतिबंधों में ढील दी गयी. हालांकि, श्रीनगर के कुछ हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद प्रतिबंधों को फिर कड़ा कर दिया गया है. इस बीच, जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली के एक दिन बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर सोमवार से जिला दौरा शुरू कर रही हैं. ममता बनर्जी सबसे पहले हावड़ा पहुंचेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व मेदिनीपुर जिले के अपने प्रशासनिक दौरे के तहत दीघा पहुंचेगी. मंगलवार (20 अगस्त) को ममता बनर्जी दीघा में विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगी, जिसका निर्माण कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) द्वारा किया गया है.