Pegasus Spyware Scandal: ममता बनर्जी बोलीं- पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर उनकी और प्रशांत किशाोर की बैठकों की जासूसी कर रही है सरकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन को कथित तौर पर हैक करने को लेकर मोदी सरकार पर तेज हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनकी बैठकों को निगरानी में रखा है.
Pegasus Spyware Scandal: पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) मामले को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी का कहना है कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन को कथित तौर पर हैक किया जा रहा है. ममता ने मोदी सरकार पर तेज हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Poll Strategist Prashant Kishor) के साथ उनकी बैठकों को निगरानी में रखा है.
गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मैंने कहा था कि कुछ दिन पहले मैंने प्रशांत किशोर और कुछ अन्य लोगों के साथ बैठक की थी. ममता बनर्जी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बैठक का क्लोन बनाया है. प्रशांत किशोर ने जब अपने फोन का ऑडिट किया और पता चला कि हमारी एक बैठक उन्हें (सरकार) को पता थी. उन्होंने पेगासस स्पाइवेयर के जरिए हमारी बैठक की निगरानी की. यह भी पढ़ें: Pegasus spy case: पेगासस जासूसी मामले में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- उसके डर पर हंसी आती है
बता दें कि रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया कि पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए 300 से ज्यादा वैरिफाइड मोबाइल नंबर, जिनमें दो मंत्री, 40 से ज्यादा पत्रकार, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा भारत के कई व्यवसायी और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा सकता है.
गौरतलब है कि संसद में मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष द्वारा संसद में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. उधर, सरकार ने लोकसभा में राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों पर पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर जासूसी करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.