
कोलकाता में डॉक्टर रेप मर्डर केस में जारी विवाद और प्रदर्शन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को न्याय से कोई लेना-देना नहीं है; वे सिर्फ बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि पश्चिम बंगाल सरकार रेप जैसे गंभीर मामलों के लिए सख्त कानून लाएगी, जिसमें मामले का निपटारा 10 दिनों के भीतर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आक्रामक अंदाज में कहा कि "याद रखिए, अगर बंगाल जलता है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे"
राजभवन के सामने धरना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार, 28 अगस्त 2024 को कहा, "हम न्याय दिलाने के लिए अगले सप्ताह विधानसभा सत्र बुलाएंगे. हम एक नया कानून लाएंगे जिससे रेप पीड़ितों को न्याय मिले, और यह प्रक्रिया सिर्फ 10 दिनों में पूरी हो सके. इस प्रस्ताव को गवर्नर के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अगर गवर्नर इसे मंजूर नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के सामने धरना भी देंगे."
Kolkata: CM Mamata Banerjee says, "Remember if Bengal is burned, then Assam, Bihar, Jharkhand, Odisha, and Delhi will also be burned" pic.twitter.com/zwg8ZOnR9p
— IANS (@ians_india) August 28, 2024
बंगाल सरकार की न्याय की इच्छा
ममता बनर्जी ने कहा, "आज का दिन हम RG डॉक्टर के नाम समर्पित करते हैं. हम इस मामले में न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है. वे न्याय नहीं चाहते, बल्कि सिर्फ बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "कोलकाता डॉक्टर के रेप और हत्या जैसे अपराधों के लिए सिर्फ एक ही उपयुक्त सजा है, और वह है 'फांसी'. बंगाल सरकार चाहती थी कि जांच 7 दिनों में पूरी हो जाए, लेकिन सीबीआई ने अभी तक मामले को हल नहीं किया है. फिर भी, बंगाल सरकार आरोपी को नहीं बख्शेगी."