आसनसोल में गरजी ममता बनर्जी, कहा- PM मोदी को मिट्टी और कंकड़ का रसगुल्ला देंगे, जिससे उनका दांत टूट जाएगा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आससनोल (Asansol) में गरजते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आसनसोल (Asansol) में गरजते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया है. बंगाल की सीएम ने कहा- उन्होंने कहा-'मोदी पहले बंगाल नहीं आए. अब चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए. हम मोदी को बंगाल का रसगुल्ला देंगे. हम मिट्टी से मिठाइयां बनाएंगे और उसमें कंकड़ डालेंगे जैसे लड्डू में काजू और किशमिश इस्तेमाल होता है. इससे दांत टूट जाएंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक गैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू में पीएम ने कहा था कि ममता दीदी उन्हें साल में कुर्ते जरूर भेजती हैं. जिसका जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह पीएम मोदी को कुर्ते उपहार के तौर पर भेजती हैं. यह राजनीति से अलग है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सीएम ममता बनर्जी ने बायोपिक संबंध से किया इनकार, ट्वीट कर लगाई फटकार
वहीं ममता बनर्जी ने कहा मोदी बाबू कहते हैं कि मैं तोहफे के तौर पर उन्हें कुर्ते भेजती हूं, मैं पूछती हूं इसमें क्या गलत है? मैं सिर्फ मोदी को ही तोहफे नहीं भेजती बल्कि कई दूसरे लोगों को भी उपहार भेजती हूं. लेकिन हम इस बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि यह हमारी संस्कृति नहीं है. यह हमारा शिष्टाचार है.