West Bengal: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अध‍िकारी की जीत को हाईकोर्ट में दी चुनौती, शुक्रवार को होगी सुनवाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में एक चुनावी याचिका दायर की है. हाईकोर्ट शुक्रवार (18 जून) इस मामले की सुनवाई करेगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 17 जून: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियासी जंग जारी है. नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम (Nandigram) सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में एक चुनावी याचिका दायर की है. सीएम ममता की ओर से लगाई गई याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर ली गई है. हाईकोर्ट शुक्रवार (18 जून) इस मामले की सुनवाई करेगा. West Bengal: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी जारी.

हाईकोर्ट द्वारा गुरुवार को वेबसाइट पर जारी वाद-सूची के अनुसार, इस मामले को न्यायमूर्ति कौशिक चंद की अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘‘उल्लेखित किये जाने’’ के तौर पर लिया जाना है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था. बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगी.

गौरतलब है कि  ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर की अपनी सीट छोड़ दी थी. लेकिन बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने यहां ममता को करीबी मुकाबले हरा दिया था. ममता ने चुनाव परिणाम के बाद ही आरोप लगाया था कि मतगणना में धांधली की गई है. अब शुक्रवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी.

(इनपुट भाषा)

Share Now

\