लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान, कहा- अगर हिटलर जिंदा होता तो मोदी की 'करतूतों' को देख सुसाइड कर लेता

ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज अगर हिटलर (Hitler) जिंदा होता तो मोदी की 'करतूतों' को देखकर सुसाइड कर लेता.

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI/File)

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बजने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banarjee ) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच बयान बाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी पिछले हफ्ते ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्हें स्पीड ब्रेकर करार दिया था. जिसका पलटवार करते हुए ममता ने पीएम मोदी को एक्सपायरी बाबू कहा था वहीं, ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज अगर हिटलर (Hitler) जिंदा होता तो मोदी की 'करतूतों' को देखकर सुसाइड कर लेता.

ममता बनर्जी ने यह बयान पश्चिम बंगाल के रायगंज में मंगलवार आयोजित एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा, कि ‘मोदी दंगों और नरसंहार के माध्यम से राजनीति में आये हैं. वह फासीवाद के राजा हैं. ऐसे में आज यदि एडोल्फ हिटलर भी जिंदा होता तो मोदी की करतूतों को देख कर खुदकुशी कर लेता. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: जुबानी जंग में प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को कहा ‘स्पीड ब्रेकर’, ममता ने मोदी को बताया ‘एक्सपायरी बाबू’

ममता बनर्जी अपने भाषण के दौरान जहां पीएम मोदी पर हमला किया वहीं, कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी. ‘अगर राहुल गांधी केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरों से मदद मांगनी होग. वहीं, आगे उन्होंने यह भी कहा कि एक बार मोदी को सत्ता से बेदखल होने दीजिये फिर हम सब लोग मिलाकर एक नए भारत का निर्माण करेंगे.

Share Now

\