पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसा कि पहली बार देश में चंद्रयान लॉन्च हुआ है. जैसे कि सत्ता में आने से पहले, इस तरह के किसी भी मिशन को नहीं किया गया था. देश में आर्थिक मंदी है. इससे ध्यान हटाने के लिए चंद्रयान-2 मिशन का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि आप अमेरिका, रूस और इजरायल को मैनेज कर सकते हैं, लेकिन बंगाल को नहीं. बता दें केंद्र सरकार ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. शुक्रवार को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया. ममता सरकार की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव को पारित भी कर दिया गया.
बीजेपी को छोड़कर अन्य सभी दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया. इससे पहले भी ममता बनर्जी लगातार एनआरसी का विरोध करती आई हैं. उन्होंने एनआरसी की फाइनल लिस्ट से 19 लाख लोगों को बाहर किए जाने पर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने केंद्र पर राज्य सरकारों को पर्याप्त धन नहीं देने का भी आरोप लगाया. 12 सितंबर को ममता बनर्जी असम जा सकती हैं. और वहां विरोध प्रदर्शन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- चंद्रयान-2 की लैंडिंग को लेकर उत्साहित हैं पीएम मोदी, ट्वीट कर लोगों से किया ये आग्रह.
आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने की कोशिश-
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in state Assembly: As if the Chandrayaan launch is the first in the country. As if before they came to power, no such missions were taken up. It is an attempt to divert attention from economic disaster. (File pic) pic.twitter.com/F4SjBA2pwL
— ANI (@ANI) September 6, 2019
वहीं स्पेस साइंस की दुनिया में भारत इतिहास रचने से कुछ ही कदम दूर है. भारत का महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के चांद पर कदम रखने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस एतिहासिक पल के लिए देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजरें भारत के स्पेसक्राफ्ट पर टिकी हैं. चंद्रयान-2 का लैंडर 'विक्रम चांद की सतह पर ऐतिहासिक 'सॉफ्ट लैंडिंग के लिए तैयार है और यह क्षण इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों के सहित पूरे देश के लिए 'दिल की धड़कनों को थमा देने वाला होगा. अंतरिक्ष में भारत की इस एतिहासिक छलांग का सभी को बेसब्री से इंतजार है.