Mamata Banerjee Attack on BJP: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं ममता, कहा- खुलेआम हो रहा लोकतंत्र पर हमला (View Tweet)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल साइट X के जरिए उन्होंने कहा कि मैं ईडी की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं.

Mamta Banarjee | Credit- ANI

Mamata Banerjee Attack on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल साइट X के जरिए उन्होंने कहा कि मैं ईडी की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं. यह अपमानजनक है कि निर्वाचित विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले CBI/ED जांच के तहत आरोपी व्यक्तियों को अपने कदाचार जारी रखने की अनुमति दी जा रही है. यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने अपना अटूट समर्थन और एकजुटता बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से संपर्क किया है.

ये भी पढें: Kejriwal Withdraw Petition: अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका, गिरफ्तारी के खिलाफ होनी थी सुनवाई

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं ममता बनर्जी:

इस ट्वीट में उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि इस मामले में INDIA गठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल बनाया है, जो चुनाव आयोग के साथ इस मामले में एक अहम बैठक करेगा. यह प्रतिनिधि चुनाव आयोग से मिलकर आदर्श चुनाव अचार संहिता के दौरान विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाने और गिरफ्तार करने पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करेगा.

Share Now

\