नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक राज्य के कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बताया था, जिस पर विवाद छिड़ गया और बीजेपी ने उनसे इस विवादित टिप्पणी के लिए माफी की मांग की थी. विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सफाई में यह कहा था कि वह पीएम मोदी के लिए ऐसा नहीं बोल रहे थे बल्कि बीजेपी- RSS की विचारधारा के बारे में बात कर रहे थे. पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे पर बरसीं स्मृति ईरानी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, ' अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, उसका गलत अर्थ निकाला गया हो और किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए विशेष खेद व्यक्त करूंगा.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सफाई
#Correction | If my statement has hurt anyone, if it was misconstrued and distressed anyone, I will express special regret for it: Congress President Mallikarjun Kharge
(file pic) pic.twitter.com/XfjxK66B4c
— ANI (@ANI) April 27, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं. RSS-BJP की विचारधारा जहरीली है. लेकिन उन्होंने इसकी तुलना प्रधानमंत्री से की और दावा किया कि मैंने उनके बारे में टिप्पणी की. किसी व्यक्ति के बारे में बोलने या किसी को आहत करने का मेरा इरादा कभी नहीं था.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक रैली के दौरान कहा, "पीएम मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं. आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं. अगर आप इसे चखते हैं तो आप मर जाएंगे." खड़गे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने मतलब पीएम मोदी से नहीं था. मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप वाली है. मैंने मोदी को व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं कहा. मेरा मतलब बीजेपी से था.