मुंबई: मालेगांव निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एक साथ 28 पार्षदों ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया है. कांग्रेस छोड़ एनसीपी में शामिल होने वालों में महापौर तायरा रशीद शेख और उनके पति शेख रशीद एनसीपी में शामिल हुए हैं. शेख रशीद 2 बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. मालेगांव निगम चुनाव से पहले एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एनसीपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
मेयर तायरा शेख उनके पति रशीद वह कांग्रेस के 27 पार्षद सभी लोगों ने मालेगांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, नासिक के पालक मंत्री छगन भुजबल, एनसीपी के प्रवक्ता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में शामिल हुए. यह भी पढ़े: Maharashtra: मालेगांव निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मेयर समेत 28 पार्षद एनसीपी में शामिल
Malegaon, Maharashtra: 27 corporators of the Congress party joined Nationalist Congress Party (NCP) today in the presence of party leader and Deputy CM Ajit Pawar. Malegaon Mayor Tahira Shaikh joined the party too. pic.twitter.com/XYVLLslEnw
— ANI (@ANI) January 27, 2022
मालेगांव नगर निगम में कुल 84 सीटें हैं. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं, जबकि एनसीपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 12 सीटें शिवसेना और 9 बीजेपी के खाते में गई थी. साल 2017 में चुनाव के बाद नगर निगम का चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस से एक साथ इतनी बड़ी सख्यां में पार्टी छोड़कर एनसीपी में जाने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि राज्य में महाराष्ट्र विकासअघाड़ी की सरकार है. जिसमें तीन राजनीतिक दल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस भी इस सरकार में शामिल हैं. ऐसे में मालेगांव निगम में हुई इस टूट से कांग्रेस और एनसीपी के बीच दरार बढ़ सकती है.