मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) 7 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसके बारे में ट्वीट कर लोगों को जानकरी दी है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे अगले महीने 7 मार्च को अयोध्या जा रहे है. वे अपने दौरे के दौरान दोपहर में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. जिसके बाद शाम को सरयू तट पर होने वाली आरती में हिस्सा लेंगे. राउत ने बताया कि उद्धव के साथ भारी संख्या में शिवसैनिक भी साथ में जाएंगे.
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि 24 नवंबर को वे अयोध्या जायेगें. लेकिन वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते नहीं जा सके. इस बीच शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. जो उनके सरकार का मार्च महीने में 100 पूरे हो रहे हैं. जो अब भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने के लिए फैसला लिया है. बता दें कि राम मंदिर का फैसला 9 नवंबर 2019 को आया था. कोर्ट एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को देते हुए मस्जिद लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन सरकार से देने के लिए आदेश दिया. यह भी पढ़े: अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने कहा- राम मंदिर को लेकर किया बीजेपी से गठबंधन, अब जल्द अध्यादेश लाए सरकार
चलो अयोध्या ..
7 मार्च
मुख्यमंत्री ऊदधव ठाकरे
असंख्य शिवसैनिकांसह अयोध्येत जाणार!
* दुपारी श्रीराम दर्शन
* संध्याकाळी शरयू आरती
ऐतिहासिक सोहोळ्यात सामील व्हा!!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 22, 2020
बता दें कि इससे पहले राम मंदिर के फैसले के हो रही देरी को लेकर उद्धव ठाकरे 16 जून 2019 पहुंचे थे. उनके साथ शिवसेना पार्टी के पदाधिकारी और सांसद भी साथ गए थे. जिस समय वे अयोध्या गया थे. उस समय वे बीजेपी सरकार के साथ थे. वहीं इस बार जब वे अयोध्या जा रहे है तो इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी की आघाडी सरकार है. ऐसे में उद्वव ठाकरे के इस दौरे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में खलबली मची हुई है. दोनों दलों को डर सता रहा है कि कहीं उनके इस दौरे से मुस्लिम मतदाता नाराज ना हो जाए. इसलिए उद्धव के इस दौरे को लेकर दोनों पार्टियों की नजरे बनी रहेगी.