महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद भी नहीं कर सके है विभागों का आवंटन, दिग्गज मंत्री इंतजार में
उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में लंबे चले सियासी नाटक के बाद 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ 6 मंत्रियों ने शिवाजी पार्क के ऐतेहासिक मैदान पर पद और गोपनीयता की शपथ ली मगर लगभग 1 सप्ताह बाद भी किसी मंत्री को विभाग का आवंटन नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र (16 दिसंबर) से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार और विभाग आवंटित किये जा सकते हैं. बता दें कि सभी छह मंत्रियों और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मंगलवार को पोर्टफोलियो के बिना मंत्रालय में अपने संबंधित केबिन आवंटित किए गए.

बता दें कि पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के दो मंत्री (एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई), एनसीपी के 2 मंत्री (छगन भुजबल और जयंत पाटिल) और कांग्रेस के 2 मंत्रियों (बालासाहेब थोरात और नितिन राउत) ने शपथ ली थी. सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ रिव्यु बैठक में भी भाग लिया मगर अब तक उन्हें डिपार्टमेंट नहीं दिए गए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार सत्ता में है. इस गठबंधन का नाम महाविकास अघाडी रखा गया है. शनिवार 30 नवम्बर को उद्धव ठाकरे ने सदन में अपना बहुमत साबित किया. सरकार के पक्ष में 169 विधायक आये. बीजेपी ने विधानसभा से वाकआउट किया था.

रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष और विपक्ष के नेता की घोषणा हुए. कांग्रेस इ नाना पटोले विधानसभा अध्यक्ष तो पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को विपक्ष के नेता का पद मिला. बहरहाल, अब तीनों पार्टियां के नेता कैबिनेट के विस्तार को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं.