एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए
शरद पवार/अमित शाह ( फोटो क्रेडिट - PTI )

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) हमला किया है. उन्होंने शाह की निंदा करते हुए कहा कि जो जेल जा चुके हैं उन्हें उनकी (पवार की) उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए. भाजपा अध्यक्ष शाह को 2010 में सीबीआई (CBI) ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि, बाद में उन्हें मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा प्रमुख ने यहां कहा, ‘‘शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर उनकी पार्टी (BJP) से एक नेता सवाल कर रहे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो.’’

पवार ने कहा, ‘‘जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है.... (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.’’इस महीने यहां एक रैली में शाह ने पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है. पवार ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे.’’ यह भी पढ़े: मराठा आरक्षण: शरद पवार ने फडणवीस पर साधा निशाना, अमित शाह के बयान का दिया हवाला

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा या शिवसेना में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं. जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे.’’