महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद उद्धव ठाकरे की दूसरी परीक्षा, आज होगा स्पीकर का चुनाव
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बहुमत परीक्षण पास करने के बाद उद्धव ठाकरे की आज दूसरी परीक्षा है. रविवार को विधानसभा में स्पीकर का चुनाव होना है. शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया है. कांग्रेस से नाना पटोले (Nana Patole) को उम्मीदवार बनाया गया है. हीं बीजेपी की ओर से किशन कठोरे (Kisan Kathore) मैदान में हैं. स्पीकर का चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होना है और उसके बाद शाम 4 बजे राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को नाना पटोले के पक्ष में बहुमत के लिए आशस्वत है.

महाविकास अघाड़ी के स्पीकर उम्मीदवार नाना पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद पटोले ने दिसंबर 2017 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आए.

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर शपथ ली, अगर यह गुनाह है तो मैं इसे फिर से करूंगा.

बीजेपी के स्पीकर पद के उम्मीदवार किशन कठोरे साल 2004 में ठाणे जिले के अंबरनाथ से पहली बार एनसीपी के टिकट पर विधायक बने थे. बाद में वे एनसीपी छोड़कर बीजेपी में आ गए. उन्होंने 2014 और 2019 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भारी हंगामे के बीच उद्धव ठाकरे ने विश्वास मत हासिल किया. 288 सदस्यीय विधानसभा में 169 विधायकों ने ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ के पक्ष में वोट किया. बहुमत पास करने के लिए जरूरी आंकड़ा 145 का था. चार विधायक वोटिंग प्रक्रिया के दौरान तटस्थ रहे. उन्होंने सरकार के पक्ष या विपक्ष में वोट नहीं किया. इस चार विधायकों में से दो एआईएमआईएम, एक एमएनएस और एक सीपीएम के थे. बीजेपी ने इस दौरान सदन से वॉकआउट कर लिया था, इसलिए विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा.