महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने की कांग्रेस-NCP के साथ बैठक, जल्द सोनिया गांधी से मिल सकते हैं शरद पवार

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की संभावित गठबंधन सरकार से पहले मुंबई में गुरुवार को तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक की. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को मसौदे को स्वीकृति देनी होगी.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)  की संभावित गठबंधन सरकार से पहले मुंबई (Mumbai) में गुरुवार को तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme) पर चर्चा के लिए बैठक की. कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को मसौदे को स्वीकृति देनी होगी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच शासन के साझा एजेंडे पर सहमति बनाने हेतु कई दौर की बातचीत हुई जिसे न्यूनतम साझा कार्यक्रम कहा जाएगा.'

उधर, सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) 17 नवंबर को दिल्ली (Delhi) में मुलाकात कर सकते हैं और महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना से गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बीच हुई मीटिंग! संजय राउत ने दी ये सफाई.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर काम करेंगे जिस पर सोनिया गांधी और शरद पवार की बैठक के दौरान चर्चा होगी. बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दोनों नेताओं से मिलेंगे या नहीं.

वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के शिवसेना के प्रयासों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘अब हारना और डरना मना है.’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.'

Share Now

\