महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने की कांग्रेस-NCP के साथ बैठक, जल्द सोनिया गांधी से मिल सकते हैं शरद पवार

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की संभावित गठबंधन सरकार से पहले मुंबई में गुरुवार को तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक की. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को मसौदे को स्वीकृति देनी होगी.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)  की संभावित गठबंधन सरकार से पहले मुंबई (Mumbai) में गुरुवार को तीनों दलों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme) पर चर्चा के लिए बैठक की. कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को मसौदे को स्वीकृति देनी होगी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच शासन के साझा एजेंडे पर सहमति बनाने हेतु कई दौर की बातचीत हुई जिसे न्यूनतम साझा कार्यक्रम कहा जाएगा.'

उधर, सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) 17 नवंबर को दिल्ली (Delhi) में मुलाकात कर सकते हैं और महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना से गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बीच हुई मीटिंग! संजय राउत ने दी ये सफाई.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर काम करेंगे जिस पर सोनिया गांधी और शरद पवार की बैठक के दौरान चर्चा होगी. बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दोनों नेताओं से मिलेंगे या नहीं.

वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के शिवसेना के प्रयासों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘अब हारना और डरना मना है.’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.'

Share Now

\

World’s Most Liveable Cities: दुनिया में रहने के लिए ये 10 शहर सबसे अच्छे हैं, दिलचस्प लिस्ट में देखें कहां है ‘धरती का स्वर्ग’

  • Gujaratis Leaving Indian Citizenship! भारतीय नागरिकता छोड़कर विदेश में घर बसा रहे हैं गुजराती, तेजी से बढ़ रहा पासपोर्ट सरेंडर करने का आंकड़ा

  • How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका

  • HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

  • The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

  • Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

  • \