महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बीच हुई मीटिंग! संजय राउत ने दी ये सफाई
अहमद पटेल, उद्धव ठाकरे, संजय राउत (Photo Credits: PTI and IANS)

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और कांग्रेस (Congress) नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बीच हुई बैठक से संबंधित खबरों पर सफाई दी है. संजय राउत ने बुधवार रात ट्वीट कर बताया, 'शिवसेना अध्यक्ष उद्धव जी ठाकरे के साथ अहमद पटेल जी की मीटिंग हुई और हमे कुछ वादे किये गये ऐसी बातें मीडिया (Media) के जरिये फैलाई जा रही हैं, मैं उद्धव जी की तरफ से ये बात साफ कर देना चाहता हूं की ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई ,हमारी बातचीत कांग्रेस और एनसीपी (NCP) के साथ चल रही है.'

बता दें कि संजय राउत को बुधवार की दोपहर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली. दो दिन पहले वह अस्पताल में भर्ती हुए थे. हृदय की वाहिकाओं में आए दो ब्लॉकेज को हटाने के लिए संजय राउत (57) की सोमवार की शाम अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी. यह भी पढ़ें- शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चुनाव बाद उन्होंने जो शर्तें रखी, वो हमें मंजूर नहीं.

अस्पताल से बुधवार दोपहर एक बजे के आसपास रवाना होते समय संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा.’ उधर, कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बुधवार को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (CMP) को अंतिम रूप देने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया, जिससे महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन पर चर्चा की जा सके.