महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) के साथ जारी गतिरोध के बीच बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं. हमारे दरवाजे शिवसेना के साथ चर्चा के लिए खुले हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. हालांकि मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है. इस बीच, सोमवार शाम को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और रामदास कदम ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि उनसे महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीजेपी के साथ जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच शरद पवार से मिले संजय राउत, साथ आएंगे NCP-शिवसेना?
Mumbai: Shiv Sena leaders Ramdas Kadam and Sanjay Raut met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari. pic.twitter.com/p0T2XFZgL8
— ANI (@ANI) November 4, 2019
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद कहा कि राज्य में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है. मुझे यकीन है, मुझे विश्वास है कि सरकार बनेगी.'
BJP Sources: We are waiting and watching. Our doors are open to discussions with Shiv Sena. There will be no compromise on CM post. We are open to distribution of ministerial portfolios. #Maharashtra pic.twitter.com/rEthOcyD4O
— ANI (@ANI) November 4, 2019
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50-50 का फार्मूला चाहती है लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है. गौरतलब है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.