महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम, बीजेपी ने कहा- सीएम पद पर कोई समझौता नहीं होगा
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले संजय राउत और रामदास कदम (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) के साथ जारी गतिरोध के बीच बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं. हमारे दरवाजे शिवसेना के साथ चर्चा के लिए खुले हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. हालांकि मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है. इस बीच, सोमवार शाम को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और रामदास कदम ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि उनसे महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीजेपी के साथ जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच शरद पवार से मिले संजय राउत, साथ आएंगे NCP-शिवसेना?

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद कहा कि राज्य में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है. मुझे यकीन है, मुझे विश्वास है कि सरकार बनेगी.'

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50-50 का फार्मूला चाहती है लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है. गौरतलब है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.