MNS प्रमुख राज ठाकरे की पुणे में रैली आज, अयोध्या समेत कई मुद्दों पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

मनसे प्रमुख राज ठाकरेअपना अयोध्या का दौरा रद्द करने के बाद आज रविवार को पुणे के गणेश कला क्रीड़ा मंच में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. मनसे प्रमुख की सभा सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाली हैं.

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Photo Credit : Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) अपना अयोध्या का दौरा रद्द करने के बाद आज रविवार को पुणे के गणेश कला क्रीड़ा मंच में एक रैली करने जा रहे हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सभा सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाली है. मनसे की तरफ से बताया जा रहा है कि रैली में 10,000-15,000 लोग शामिल हो सकते हैं और राज ठाकरे आज की रैली में अयोध्या दौरे समेत कई मुद्दों पर अपनी आगे की भूमिका के बारे में ऐलान कर सकते हैं.

पुणे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे की की होने वाली रैली को लेकर गणेश कला क्रीड़ा मंच पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. ताकि किसी तरफ के नियमों का उल्लंघन ना हो और  कानून व्यवस्था ख़राब ना हो. मनसे के प्रमुख राज ठाकरे की पुणे में होने वाली रैली के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को ही  कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह भी पढ़े: राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित करने पर BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा- माफी नहीं मांग कर पुराने जख्म को ताजा किया

ANI Tweet:

रैली को लेकर पुणे की  स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए. पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ”मनसे की रैली के आयोजकों द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.  रैली के प्रतिभागियों को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए जिससे किसी भी समुदाय का अपमान हो या समुदायों के बीच तनाव पैदा हो.

वहीं आदेश में कहा गया  है कि रैली में भाग लेने वाले नागरिकों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए. आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रैली में भाग लेने वाले लोग आक्रामक नारे नहीं लगाएं.” (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\