महाराष्ट्र: प्रकाश आंबेडकर ने CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, 24 जनवरी को भारत बंद का ऐलान
बहुजन अगाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज आरएसएस, एनआरसी और सीएए के माध्यम से देश मे एक नया सिस्टम लाना चाहती है.
नई दिल्ली: बहुजन अगाड़ी (Bahujan Aghadi) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज आरएसएस (RSS), एनआरसी और सीएए के माध्यम से देश मे एक नया सिस्टम लाना चाहती है. आरएसएस कभी बराबरी कि बात नही करती है. गैर-बराबरी की विचारधारा पर काम करती है और आज ये एक विचारधारा की लड़ाई है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में आज सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में 35 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया. यह बैठक वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर द्वारा बुलाई गई थी. जहां बैठक में CAA और NRC के खिलाफ महारष्ट्र में 24 तारीख को बंद का एलान किया गया.
ज्ञात हो कि नागरिकता कानून के तहत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के जो सदस्य 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं उन्हें भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें- RSS के उलेमा कांफ्रेंस में CAA को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, जमकर हुई नारेबाजी: देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार इस कानून के मुताबिक इन 6 समुदायों के शरणार्थियों को 5 साल तक भारत में रहने के बाद उन्हें नागरिकता दी जाएगी. इससे पहले यह समय सीमा 11 वर्ष की थी. नागरिकता कानून 2019 को लेकर अमित शाह ने संसद में अपने भाषण में दावा करते हुए कहा था कि लाखों-करोड़ों ऐसे लोग हैं जिन्हें इस कानून से लाभ मिलेगा.