Jitesh Antapurkar Resigns: महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अशोक चव्हाण के करीबी MLA जितेश अंतापुरकर ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. MLA जितेश अंतापुरकर पार्टी की सदस्यता से से इस्तीफा दे दिया. जितेश अंतापुरकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अशोक चव्हाण के करीबी माने जाते हैं.
Jitesh Antapurkar Resigns: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. MLA जितेश अंतापुरकर पार्टी की सदस्यता से से इस्तीफा दे दिया. जितेश अंतापुरकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अशोक चव्हाण के करीबी माने जाते हैं. कहा जा रहा है कि जितेश अंतापुरकर जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. जिन्हें आगमी विधानसभा चुनाव में इस सीट से टिकट दिया जायेगा.
दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र में हुए विधानपरिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते जितेश अंतापुरकर पार्टी के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद कहा जा रहा था कि वे पूर्व सीएम अशोक चव्हाणके बीजेपी में शामिल होने के बाद जितेश अंतापुरकर भी पार्टी छोड़ सकते हैं.अशोक चव्हाण खुद कभी कांग्रेस में हुआ करते थे. इसी साल फरवरी में पार्टी से राहें अलग कर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें तोहफ़ देते हुए राज्यसभा भेजा हैं. मौजूदा समय में बीजेपी से राज्यसभा है. यह भी पढ़े: Arvinder Singh Lovely Resigned: दिल्ली में कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा
MLA जितेश अंतापुरकर ने पार्टी की सदयस्ता से दिया इस्तीफा:
दरअसल विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से ही जितेश अंतापुरकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल नेता अशोक चव्हाण के संपर्क में थे. बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने की हरी झंडी मिलने के बाद आज यानी 30 अगस्त को वे कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. हालांकि खबर है कि चुनाव से पहले कांग्रेस से और कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.