Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के लिए आज अहम दिन, उद्धव के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस करेंगे बड़ा ऐलान
उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits FB/PTI)

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही बुधवार देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर कहा, महाराष्ट्र ने एक सभ्य मुख्यमंत्री खोया

उद्धव के इस्तीफे के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देंगे. शिवसेना के बागी विधायक, बुधवार को गोवा की राजधानी पणजी स्थित होटल ताज में रुके. यह सभी विधायक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवेसना के खिलाफ हैं.

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में इकट्टा होने के लिए  कहा है. ठाकरे के इस्तीफे के बाद मुंबई बीजेपी ने ट्वीट कर कहा "ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है." यानी अब बीजेपी की नजर BMC पर है.

कल क्या हुआ

फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन शीर्ष अदालत ने फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई. बागी विधायक गुवाहाटी छोड़कर फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे, लेकिन इस बीच उद्धव ने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की, जो रात 9.30 बजे शुरू हुआ था. उद्धव ठाकरे खुद राजभवन गए और उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी थे.