महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: एनसीपी अभी भी अजित पवार को वापस लाने की कोशिश में

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने बागी नेता व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वापस पार्टी में लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है

अजित पवार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अपने बागी नेता व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar)  को वापस पार्टी में लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है.  अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सोमवार को मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाल लिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने चौथी बार अजित पवार के घर पर उनसे मुलाकात की और उन्हें राकांपा में वापस लाने के लिए मनाने की कोशिश की. बाद में भुजबल के साथ दो अन्य वरिष्ठ नेता -दिलीप वलसे-पाटील और सुनील तटकरे भी मंत्रालय गए और अजित पवार के साथ चर्चा की.

अजित पवार के नया कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ये तीनों नेता उनसे मिलने पहुंचे. राकांपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा यह अंतिम प्रयास है और इसके बाद इसे अजित पवार के विवेक और निर्णय पर छोड़ दिया जाएगा. यह भी पढ़े: लापता विधायक अनिल पाटिल ने NCP में वापसी के दिए संकेत, BJP सांसद ने शरद पवार से की मुलाकात

रविवार को राकांपा के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटील सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अजित पवार से दो बार मुलाकात की थी. इसके साथ ही पवार के पारिवारिक सदस्यों -रोहित आर.पवार, सांसद सुप्रिया सुले-पवार ने भी सोशल मीडिया पर अपील की और अजित पवार को मनाने की कोशिश की

Share Now

\