Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे 2.30 घंटे बाद वापस होटल पहुंचे, नया वीडियो आया सामने
एकनाथ शिंदे वापस होटल पहुंचे (Photo Credit : ANI)

असम: शिवसेना के एकनाथ शिंदे करीब ढाई घंटे बाद गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल लौटे. वह कथित तौर पर पूजा करने के लिए कामाख्या मंदिर गए थे.

वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद बाहर निकले संजय कदम ने कहा कि जो डर कर गया है, उनको माफी नहीं मिलेगी. विधायकों को वापस लाने की कोशिश नहीं करेंगे. हमने उन्हें जो स्थान दिया है, अब हम दूसरों को उस स्थिति में लाएंगे.