मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक अभी भी जारी है. एनसीपी- कांग्रेस (Congress- NCP) के साथ शिवसेना की सरकार बनेगी या नहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि तीनों दलों के नेताओं के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (Common minimum programme) के तहत जरूर बात हुई है. इन्हीं उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से पुणे में आज शाम चार बजे कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शरद पवार (Sharad Pawar) एनसीपी के नेताओं से शिवसेना को समर्थन देने के बारे में उनसे विचार विमर्श करने वाले हैं..
खबरों की माने तो एनसीपी की यह बैठक बहुत की अहम होगी. ऐसा इसलिए कि इस बैठक में एनसीपी के नेताओं के साथ अंतिम रूप से शिवसेना को समर्थन देने पर चर्चा के बाद सोमवार को शरद पवार दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर शिवसेना को समर्थन देने के बारे में बात करेगे. हालांकि शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच बैठक आज रविवार को ही होने वाली थी लेकिन आज की बैठक टालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कल यानी सोमवार को होने वाली है. जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि एनसीपी के साथ कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देगी या नहीं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: शिवसेना को समर्थन पर शरद पवार ने कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं, कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद फैसला लेंगे
बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से ही एनसीपी- कांग्रेस, और शिवसेना नेताओं के बीच कई दौर की बैठक हुई. जिसमें उद्धव ठाकरे खुद शरद पवार और कांग्रेस नेता अहम पटेल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद किसी भी नेता कि तरह से अधिकारिक रूप से यह बयान नहीं आया कि महाराष्ट्र में राज्य में वे शिवसेना, कांग्रेस- एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनने जा रही हैं.