Maharashtra: शपथ ग्रहण से पहले फिर फंसा पेंच? शिंदे ने मांगा गृह मंत्रालय, बीजेपी भी अड़ी
Eknath Shinde, Devendra Fadnavis | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 5:30 बजे मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस भव्य आयोजन में मौजूद रहेंगे.

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने मान ली देवेंद्र फडणवीस की बात, कल लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ.

शपथ ग्रहण से पहले अब गृह मंत्रालय को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को अपने पास रखना चाहती है. खबर है कि दूसरी ओर शिंदे भी गृह मंत्रालय चाहते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मांग रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से इस मसले पर लगभग घंटेभर तक चर्चा की. उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी इस मांग पर हाईकमान से बात करेंगे.

महायुति में विभागों का बंटवारा: क्या है सीन?

खबर है कि बीजेपी ने पहले ही अपनी ओर से मंत्रियों और विभागों की सूची तैयार कर ली है. गृह मंत्रालय और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग पर बीजेपी अपने पास रखना चाहती है. गृह मंत्रालय न केवल राज्य की कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करता है, बल्कि राज्य के प्रशासनिक ढांचे में भी इसकी अहम भूमिका होती है. सूत्रों के अनुसार, गठबंधन के भीतर बीजेपी ने प्रमुख विभागों के बंटवारे को लेकर पहले ही सहमति बना ली है. शिवसेना और एनसीपी की ओर से मंत्रियों के नामों पर अभी चर्चा जारी है.

बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शिवसेना और NCP और बीजेपी के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है.