महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले- रेप रोकने के लिए छात्रों को संस्कृत के श्लोक पढाएं

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी ने गुरुवार को नागपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि रेप जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वह अपने स्टूडेंट्स को संस्कृत के श्लोक पढ़ाए.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: Facebook)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी ने गुरुवार को नागपुर यूनिवर्सिटी (Nagpur University) में एक कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि रेप (Rape) जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वह अपने स्टूडेंट्स को संस्कृत (Sanskrit) के श्लोक पढ़ाए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल कोश्यारी कार्यक्रम के दौरान अच्छे और बुरे लोगों की बीच का फर्क और किस तरह से यह लोग अपने ज्ञान, अपनी शक्ति और पैसों का इस्तेमाल करते हैं, वो समझा रहे थे.

राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि एक वक्त था जब लोग घरों में कन्या पूजा (Kanya Puja) करते थे. आप सब भी धार्मिक हैं और घर में पूजा करते होंगे, लेकिन अब देश में क्या हो रहा ? दुष्ट लोग महिलों के साथ रेप और उनकी हत्या कर रहे हैं. पावर का मतलब किसी को डराना, धमकाना होता है या लोगों की रक्षा करना? इसलिए स्टूडेंट्स को संस्कृत के श्लोक पढ़ाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो. यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने लोकसभा में किया अजीबोगरीब दावा, कहा- संस्कृत बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने संस्कृत भाषा को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. मध्यप्रदेश के सतना से सांसद गणेश सिंह ने संसद में दावा किया था कि संस्कृत बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कम रहता है. उनके इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

Share Now

\