राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दी शुभकामनाएं, कहा-शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने का दुख

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शुभकमानाएं दीं और शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाने के लिए खेद जताया. इससे पहले खबर आयी कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी नहीं शामिल हो रही हैं.

उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) को शुभकमानाएं दीं और शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाने के लिए खेद जताया. इससे पहले खबर आयी कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी नहीं शामिल हो रही हैं. शिवसेना चीफ को लिखे पत्र में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि शिवसेना-एनसीपी (Shiv Sena-NCP) और कांग्रेस (Congress) काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है. मुझे खेद है कि मैं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो सकूंगीं.

उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने यह भरोसा भी जताया कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस मिलकर एक स्थिर, धर्मनिरपेक्ष और जनहित वाली सरकार देंगी. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे के शपथ से पहले सोनिया गांधी ने लिखा पत्र, कहा-मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं हो सकूंगी

राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दी शुभकामनाएं-

ज्ञात हो कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, डीएमके के स्टालिन, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे पहुंच चुके हैं.

Share Now

\