Maharashtra Politics: फडणवीस सरकार के लिए आज बड़ा दिन, सदन में साबित करना होगा बहुमत, राहुल नार्वेकर का विधानसभा स्पीकर चुना जाना तय

महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है. विशेष सत्र के आखिरी दिन देवेंद्र फडणवीस सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. यह महज औपचारिकता होगी क्योंकि विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी बहुमत मिला है.

(Photo Credits IASN)

Fadnavis Govt to Prove Majority on Monday: महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है. विशेष सत्र के आखिरी दिन देवेंद्र फडणवीस सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. यह महज औपचारिकता होगी क्योंकि विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी बहुमत मिला है. विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन रविवार को 105 विधायकों ने शपथ ली. विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर शनिवार को शपथ ग्रहण से इनकार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था. विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को 173 विधायकों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली थी. शेष विधायक सोमवार यानी आज शपथ लेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता, सभी विधायकों ने दिया अपना समर्थन

राहुल नार्वेकर का स्पीकर चुनाव जाना तय:

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया. कोलाबा विधानसभी सीट से विधायक चुने गए राहुल नार्वेकर का इस पद के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

राज्यपाल राधाकृष्णन दोनों सदनों को आज करेंगे संबोधित:

अध्यक्ष के चयन के बाद नई महायुति सरकार का विश्वास मत हासिल करेगी. शाम चार बजे राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा नागपुर में 16 से 21 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में होगी.

महायुति को सबसे ज्यादा सीटों पर मिली हैं जीत:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. गत 5 दिसंबर को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया था.

(इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\