महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 5 वर्ष में पांच करोड़ रोजगार, 2022 तक सबके लिए घर का वादा

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब तक पहुंचाने, पांच करोड़ रोजगार का सृजन करने और वर्ष 2022 तक सभी को घर देने का वादा किया है

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र (Photo Credits ANI)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया। इसमें अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब तक पहुंचाने, पांच करोड़ रोजगार का सृजन करने और वर्ष 2022 तक सभी को घर देने का वादा किया है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां संकल्प पत्र जारी किया. मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ( CM Devendra Fadnavis) राज्य के पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) तथा मुंबई इकाई के प्रमुख मंगल प्रभात लोढा (Mangal Prabhat Lodha) मौजूद थे.

घोषणा पत्र जारी करते हुए नड्डा ने फड़णवीस की प्रशंसा में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है. ’’उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य को पहले भ्रष्टाचार से भरपूर कहा जाता था लेकिन अब इसे भ्रष्टाचार मुक्त कहा जाता है. उन्होंने कहा कि फड़णवीस ने राज्य को स्थायी सरकार दी है. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस के घोषणापत्र का पोस्टमार्टम, पढ़े किस पार्टी ने जनता से किया क्या वादा

बतादें कि माहराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. जिनके परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे. इस चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी- शिवसेना गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

Share Now

\