Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से पहले MVA में CM पर मारामारी! नाना पटोले के बयान पर जानें संजय राउत ने क्या कहा (Watch Video)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा दावा किया है. पटोले ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार बनेगी
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा दावा किया है. पटोले ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार बनेगी. जो वोटिंग ट्रेंड्स आ रहे हैं और जनता की राय है, उसके आधार पर अधिकांश कांग्रेस उम्मीदवार राज्य में विजयी होंगे. पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी महा विकास आघाड़ी से होगा. पटोले का इशारा साफ़ था कि महाराष्ट्र यदि MVA की सरकार बनेगी तो सीएम कांग्रेस से ही होगा. जिसे शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने ख़ारिज किया है.
संजय राउत ने काह कि 'हम नहीं मानेंगे .. कोई नहीं मानेगा .. हम लोग बैठकर तय करेंगे .. अघाडी सरकार बाद में बैठकर बैठकर तय करेगी.. अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए. यह भी पढ़े: Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: SAS के एग्जिट पोल में MVA को अधिक सीटें मिलने का अनुमान, बीजेपी को कितने सीटें?महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में MAV की सरकार बनेगी:नाना पटोले
जानें एग्जिट पोल के नतीजें क्या कहते हैं:
महाविकास अघाड़ी के नेता भले ही दावा कर रहे हैं कि चुनाव का प्रतिशत बढ़ा है. इसमे महाराष्ट्र के चुनाव में महाविकास अघाड़ी की ही जीत होने वली है. लेकिन कुछ एग्जिट पोल के नतीजों को छोड़ दे तो महाराष्ट्र में महायुती से महाविकास अघाड़ी को कम सीटें मिल रही है. न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल की माने तो राज्य की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सर्वे में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने की संभवना जाहिर की गई है. साथ ही इस सर्वे में अन्य के खाते में भी 8 से 10 सीटें दी गई हैं.
पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 137 से 157 सीटें तो महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 152 से 160 सीटें मिलने तो महाविकास अघाड़ी के खाते में 130 से 138 सीटें आने की संभावना व्यक्त की गई है.
महाराष्ट्र में 65.11 फीसदी मतदान:
बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को संपन्न हुए 288 सीटों इस बार 65.11 फीसदी मतदान हुआ. सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहा है.
2019 में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ:
महाराष्ट्र में इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनावों में 61.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अनुमानित 54 प्रतिशत मतदान हुआ.