Maharashtra Election 2024: नवाब मलिक उतरे चुनाव मैदान में, मानखुर्द शिवाजी नगर से दाखिल किया नामांकन (Watch Video)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी तारीख है. नामांकन के आखिरी तारीख के दिन एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

(Photo Credits ANI)

Maharashtra  Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी तारीख है. नामांकन के आखिरी दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik)  ने मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय  और एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. लेकिन ताजा खबरों की माने तो नवाब मलिक ने एनसीपी (अजीत पवार) गुट की तरफ से नामांकन दाखिल किया.

इससे पहले नवाब मलिक ने कहा कि मैंने अपना नामांकन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में और एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया है. फिलहाल मुझे पार्टी का एबी फॉर्म नहीं मिला है, अगर समय पर उन्हें फार्म मिलाता है तो वे एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. अन्यथा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. यह भी पढ़े: Sana Nawab Malik to Contest from Anushakti Nagar: एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, नवाब मलिक की बेटी सना को मिला अणुशक्ति नगर से टिकट

नवाब मलिक ने दाखिल किया नामांकन:

 जानें नवाब मलिक ने नामांकन को लेकर क्या कहा:

2022  में NIA ने किया गिरफ्तार:

मलिक महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री थे. मलिक को 2022 में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद और छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मेडिकल ग्राउंड पर हैं जेल से बाहर:

मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विभाजन के बाद सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विधायक मलिक को अपने पाले में कर लिया. लेकिन बीजेपी के विरोध के चलते टिकट नहीं दिया.

 बेटी सना  अणुशक्ति नगर से चुनाव मैदान में:

बीजेपी के विरोध के चलते अजित पवार को जब टिकट नहीं मिला तो एनसीपी ने उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. फिलहाल सना मलिक  बीते हफ्ते चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर चुकी है.

मलिक को लेकर बीजेपी का विरोध:

बीजेपी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे.

Share Now

\