Voter Slip Download Process: वोट देने का टेंशन ख़त्म, मतदाता सूची में नाम है तो घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें स्लिप, ये है आसान तरीका

महाराष्ट्र में मतदान को लेकर अब करीब 24 घंटे से कम का समय बचा है. ऐसे में मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है और उन्हें अब तक वोटर स्लिप नहीं प्राप्त हुए है. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि यदि मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम है तो वह घर बैठे बड़े आसानी से ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकता है.

(Photo Credits Twitter)

Voter Slip Download Process: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर अब  करीब 24 घंटे से कम का समय बचा है. ऐसे में मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है और उन्हें अब तक वोटर स्लिप नहीं प्राप्त हुए है. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि यदि मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम है तो वह घर बैठे बड़े आसानी से ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकता है.

सबसे पहले बता दें कि मतदाता को ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करने से पहले उसके पास EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर होना जरूरी है. उसके पास यदि  EPIC नंबर है तो वह उस नंबर को दर्ज कर स्लिप को डाउनलोड कर सकता है. जानते हैं कि वह आसान तरीका क्या है. कैसे कर सकते हैं वोटर स्लिप डाउनलोड. यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi Roadshow: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नागपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, देखें वीडियो

वोटर स्लिप डाउनलोड करने का ये हैं आसान तरीका:

सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर है. यह नंबर आपके वोटर कार्ड पर होता है.

वोटर स्लिप  क्या है?

वोटर स्लिप या 'मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस)' भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है. इसमें मतदाता का विवरण होता है, जैसे नाम, आयु, लिंग, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र का स्थान और मतदान की तिथि और समय. मतदान के दिन मतदाता द्वारा इसे साथ ले जाने पर, यह मतदाताओं के लिए एक मार्गदर्शक पुस्तिका और वास्तविक मतदाताओं की पहचान के रूप में कार्य करता है. पोलिंग बूथ पर जीके दिखने के बाद मतदाता वोट दे सकता है.

20 नवंबर को एक ही चरण में डाले जाएंगे वोट

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों के गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे.

Share Now

\