महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी विधायकों के साथ भाई श्रीनिवास पवार के घर बैठक, आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
NCP विधायकों के साथ डिप्टी सीएम अजीत पवार की बैठक (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र  (Maharashtra) में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) ने मिलकर सरकार बना ली है. एक ओर जहां बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है तो वहीं एनसीपी से अजित पवार ने डिप्टी सीएम (Deputy CM Ajit Pawar) की तौर पर शपथ ग्रहण की है. महाराष्ट्र में सरकार के गठन के साथ ही एनसीपी में टूट की खबर भी सामने आई और एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने भी बीजेपी को अजित पवार द्वारा समर्थन दिए जाने को उनका निजी फैसला बताया है. शपथ ग्रहण करने के बाद एक ओर जहां सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए नजर आए तो वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार (Sriniwas Pawar) के निवास पर एनसीपी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

अजित पवार की एनसीपी विधायकों के साथ बैठक- 

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजीत पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के आवास पर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे, एनसीपी के विधायकों दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के मद्देनजर आवास के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है. यह भी पढ़ें: दोबारा CM बनने के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

गौरतलब है कि मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम एक स्थिर सरकार देंगे, क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है. वहीं अजित पवार द्वारा रातोंरात बीजेपी को समर्थन दिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस जिस अजित पवार को जेल भेजना चाहते थे, उसी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बना ली है.