Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे और शरद पवार की आज फिर हो सकती है मुलाकात, शिवसेना करेगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
Uddhav Thackeray (Photo Credits-Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संकट जारी है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति काफी गरमा गई है. शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच बैठकों का दौर भी जारी रहा. वहीं एक बार फिर से शनिवार को भी बैठक का दौर जारी रहने वाला है. मुंबई (Mumbai) में शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आज दोपहर एक बजे शिवसेना भवन में होगी. अधिकांश भारतीय चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे को पद छोड़ देना चाहिए- सर्वे.

शिवसेना ने दादर के सेना भवन में दोपहर 1 बजे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एक पार्टी बैठक की. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अजित पवार और अन्‍य एनसीपी नेता, सीएम उद्धव ठाकरे के घर मिलने के लिए पहुंचे.

शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने पार्टी के दो टुकड़ों में बंट जाने के बाद बागियों पर उन्हें छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें अपने ही लोगों ने धोखा दिया है. बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया, जबकि कई शिवसैनिक नामांकन के इच्छुक थे.

शिंदे गुट हो रहा मजबूत

महाराष्ट्र में एक तरफ बागी नेता एकनाथ शिंदे का गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है. दूसरी तरफ विधायक एक-एक करके उद्धव ठाकरे से अलग होते दिख रहे हैं. हालांकि शिवसेना अभी भी मजबूत होने का दावा कर रही है. अबतक शिवसेना की तरफ से 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाते हुए डिप्टी स्पीकर को पत्र भेजा गया है. दूसरी तरफ शिंदे खुद को विधायक दल का नेता बता रहे हैं.