महाराष्ट्र: कांग्रेस प्रवक्ता का भाई बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, विपक्ष के निशाने पर आ सकती है उद्धव सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI )

मुंबई, 2 मार्च 2021. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार (Uddhav Government) किसी ने किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राठौड़ का मामला मीडिया का केंद्र बना रहा. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार पर खूब हमलावर रहा है. हालांकि राठौड़ के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) के भाई की गिरफ्तारी ने विपक्ष को सरकार को घेरने का एक मुद्दा दे दिया है. दरअसल कांग्रेस के प्रवक्ता राजू वाघमारे के भाई सुनीत को लोनावला पुलिस (Lonavala Police) ने एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है.इस केस के चलते राज्य की उद्धव सरकार विपक्ष के निशाने पर आ सकती है.

बता दें कि सुनीत वाघमारे के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर सुनीत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुनीत की दो पहले गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि एक महिला को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सुनीत वाघमारे के खिलाफ लोनावाला पुलिस स्टेशन में IPC धारा 376 (2)(N), 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने वाशिम में कोरोना नियमों का किया उल्लंघन, CM उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

ANI का ट्वीट-

पीड़िता महिला ने 18 फरवरी को सुनीत के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे लगातार कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं है. इसलिए वह जल्द ही उसे तलाक देकर शादी करेगा. महिला ने अनुसार उसे सुनीत ने लोनावला के एक रिसोर्ट में बुलाया और वहां उसे झांसा देकर बलात्कार किया. बहरहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.