महाराष्ट्र: क्या बीजेपी को सत्ता से दूर रखने की रणनीति बना रही है कांग्रेस? सूबे के वरिष्ठ नेता दिल्ली में करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच लगातार खींचतान जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना सीएम पद सहित 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिल्ली के दरबार में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार सुबह पहुंच गए है.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच लगातार खींचतान जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना सीएम पद सहित 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिल्ली के दरबार में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार सुबह पहुंच गए है.
बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय एन वाडेतीश्वर, मणिकराव ठाकरे पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर चर्चा कर सकते हैं. यह भी पढ़े-शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को चुना विधायक दल का नेता, आदित्य ठाकरे ने रखा नाम का प्रस्ताव
Senior Maharashtra Pradesh Congress Committee (MPCC) leaders Balasaheb Thorat, Ashok Chavan, Prithviraj Chavan, Vijay N Wadettiwar, Manikrao Thakre to meet Congress Interim President Sonia Gandhi in Delhi today. pic.twitter.com/DMITcY4Yqg
— ANI (@ANI) November 1, 2019
गौर हो कि बीजेपी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है तो शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को चुना है. वही एनसीपी ने अजीत पवार को विधायक दल का नेता चुना है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस (Congress) ने एनसीपी (NCP) के साथ चुनाव लड़ा था. सूबे की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 105, शिवसेना 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें मिली हैं.