Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे समेत इन नेताओं ने किया मतदान, देखें वीडियो
Uddhav Thackeray and CM Shinde and Raj Thackeray- FB

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: लोकसभा के पांचवे चरण में यूपी, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पांचवे चरण में मुंबई की 6 सीटों के साथ ही ठाणे और कल्याण सीट पर मतदान है. सुबह मतदान शुरू होने के बाद नेता हो या अभिनेता हर कोई मतदा केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाल रहा है. इस कड़ी में मतदान के इस पर्व पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ठाणे में अपना वोट डाला है. वहीं मुंबई महाराष्ट्र पूर्व सीएम व शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, मनसे प्रमुखे ने अपना वोट डाला.

"मतदान का अधिकार बहुत पवित्र और मूल्यवान अधिकार है. आपका एक वोट देश का विकास करेगा, देश को महाशक्ति बनने की ओर ले जाएगा, आत्मनिर्भर बनेगा. इसलिए लोग अपने वोट उपयोग करें.

सीएम एकनाथ शिंदे ने डाला वोट:

वहीं मुंबई में मतदान करने पहुंचे शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से से मतदाताओं को लेकर अपील की गई है कि लोग अपने घरों से निकलकर वोट दें.  मनसे प्रमुख  राज ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ दादर में वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद राज ठाकरे ने भी मतदाताओं से मतदान को लेकर अपील किया.

राज ठाकरे ने डाला वोट:

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत भी अपना वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपना वोट डाला.

संजय राउत ने डाले वोट:

गोविंदा ने किया वोट:

फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्यों में पांचवे चरण के लिए वोट जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.