महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- ढाई-ढाई साल के सीएम पद पर कोई निर्णय नहीं हुआ था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुंबई स्थित राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा सौंपा. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. मुझे महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुंबई (Mumbai) स्थित राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से (Governor Bhagat Singh Koshyari) मिलकर देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा सौंपा. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. मुझे महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला. मैंने पारदर्शिता के साथ सरकार चलाने की कोशिश की. मैं महाराष्ट्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह, जेपी नड्डा और हमारे सभी नेताओं का शुक्रगुजार हूं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोगों ने हमारे काम की वजह से हम पर भरोसा किया और दोबारा सेवा का मौका दिया. हालांकि इस बार हमारी सीटें थोड़ी कम रह गईं. उन्होंने शिवसेना की ओर निशाना साधते हुए कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम पद पर कोई निर्णय नहीं हुआ था. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र का सत्ता संघर्ष: जानें कब लगता है राष्ट्रपति शासन और क्या होते है इसके मायने.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने अमित शाह और नितिन गडकरी से भी इस बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने भी मुख्यमंत्री पद पर 50-50 फॉर्मूले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे के साथ कई मुद्दों पर काम किया है, लेकिन इस बार मैंने उद्धव ठाकरे को फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार नहीं हो जाती, राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ना बनाना जनादेश का अपमान है. खरीद-फरोख्त के झूठे आरोप लगाए गए. मैं भरोसा जताता हूं कि अगली सरकार भी बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी.

Share Now

\