महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने 'शिवाजी विश्वविद्यालय' का नाम बदलकर 'छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय' करने का किया अनुरोध
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर 'शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर' का नाम बदलकर 'छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, कोल्हापुर' रखने का अनुरोध किया है. बता दें कि सूबे में हाल ही में लबें समय तक चले सियासी उठापटक के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को पत्र लिखकर 'शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर' (Shivaji University, Kolhapur) का नाम बदलकर 'छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, कोल्हापुर' (Chhatrapati Shivaji Maharaj University, Kolhapur) रखने का अनुरोध किया है. बता दें कि सूबे में हाल ही में लबें समय तक चले सियासी उठापटक के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है.
गौरतलब हो कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली थी. शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य बनें थे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे. इसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी शिरकत की थी.
यह भी पढ़ें- मुंबई: कांग्रेस और NCP के साथ गठबंधन से नाराज 400 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए सूबे की स्थानीय भाषा में शपथ ग्रहण की. उद्धव के अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जिसमें शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल प्रमुख रूप से शामिल रहे.