Maharashtra: फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को; जानें किस पार्टी से कौन बन सकता है मंत्री?

महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार को होने की संभावना है. इस दौरान 30-32 नए मंत्री शपथ लेंगे.

Close
Search

Maharashtra: फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को; जानें किस पार्टी से कौन बन सकता है मंत्री?

महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार को होने की संभावना है. इस दौरान 30-32 नए मंत्री शपथ लेंगे.

राजनीति Vandana Semwal|
Maharashtra: फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को; जानें किस पार्टी से कौन बन सकता है मंत्री?
Mahayuti Leaders | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार को होने की संभावना है. इस दौरान 30-32 नए मंत्री शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा, जो महाराष्ट्र विधानमंडल के सप्ताह भर चलने वाले शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा.

नागपुर को क्यों चुना गया?

शुरुआत में शपथ ग्रहण का आयोजन मुंबई में होना तय था, लेकिन मंत्री पद के उम्मीदवारों के नाम और विभागों के बंटवारे में देरी के चलते इसे नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया. नागपुर में शीतकालीन सत्र के चलते यह निर्णय लिया गया, ताकि राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच समय बचाया जा सके.

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की मुलाकात

शुक्रवार देर रात शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास 'सागर' पर मुलाकात की. इस बैठक का उद्देश्य कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो वितरण को लेकर मतभेद सुलझाना था.

इसके अलावा, महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) के नेताओं ने शुक्रवार को बंद दरवाजों के भीतर विभागीय संतुलन और मंत्रियों के नामों पर चर्चा की.

मंत्रिमंडल का स्वरूप

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में कुल 43 मंत्री हो सकते हैं, जो 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा की कुल संख्या का 15 प्रतिशत है. गठबंधन के बीच कैबिनेट पदों का बंटवारा इस प्रकार तय किया गया है:

  • बीजेपी (21 मंत्री)
  • शिवसेना (12 मंत्री)
  • एनसीपी (10 मंत्री)
  • महायुति दलों के संभावित मंत्रालय और मंत्री

बीजेपी को मिल सकते हैं ये विभाग:

गृह, राजस्व, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, कृषि, सामाजिक न्याय और ओबीसी कल्याण.

बीजेपी के संभावित मंत्री:

  • राधाकृष्ण विखे पाटिल
  • मंगल प्रभात लोढ़ा
  • गिरीश महाजन
  • पंकजा मुंडे
  • चंद्रशेखर बावनकुले
  • आशीष शेलार
  • गणेश नाइक
  • राहुल कुल

शिवसेना को मिल सकते हैं ये विभाग:

शहरी विकास, उद्योग, आबकारी, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन और स्वच्छता.

शिवसेना के संभावित मंत्री:

  • संजय शिरसाट
  • गुलाबराव पाटिल
  • शंभुराज देसाई
  • तानाजी सावंत
  • निलेश राणे
  • आशीष जायसवाल

एनसीपी को मिल सकते हैं ये विभाग:

वित्त, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, आवास और सहकारिता.

एनसीपी के संभावित मंत्री:

  • छगन भुजबल
  • अदिति तटकरे
  • धनंजय मुंडे
  • अनिल पाटिल
  • धर्मराजबाबा आत्रम

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और अमित शाह के पास तीनों दलों की लिस्ट भेजी जा चुकी है. तीनों पार्टियों ने कुछ सीनियर अनुभवी और कुछ युवा नये चेहरों की लिस्ट भेजी है. बीजेपी नेतृत्व बेदाग और नये चेहरों को मौका देना चाहता है. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी, शिवसेना, अजीत एनसीपी के कुछ बड़े दिग्गजों का पत्ता कट सकता है और नये चेहरे मंत्रिमंडल में देखने को मिल सकते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel