महाराष्ट्र: 2.5 साल सीएम पद के मुद्दे पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा- अमित शाह और उद्धव ठाकरे की बातचीत में ही इसे लेकर स्थिति साफ होगी
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'देवेंद्र जी ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक (बीजेपी-शिवसेना) में ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव आया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि इस मामले में क्या तय किया गया था, सिर्फ अमित शाह जानते हैं.' चंद्रकांत पाटिल ने बताया, 'अमित शाह और उद्धव ठाकरे की बातचीत में ही इसको लेकर स्थिति साफ होगी.'
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी और शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच 50-50 फॉर्मूले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच मंगलवार शाम को महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा, 'देवेंद्र जी ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान प्रत्येक (बीजेपी-शिवसेना) में ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव आया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि इस मामले में क्या तय किया गया था, सिर्फ अमित शाह (Amit Shah) जानते हैं.' चंद्रकांत पाटिल ने बताया, 'अमित शाह और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की बातचीत में ही इसको लेकर स्थिति साफ होगी.'
दरअसल, 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना द्वारा अपना रुख सख्त कर लिए जाने के बाद महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन पर औपचारिक वार्ता अब तक शुरू नहीं हुई है जबकि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत को पार कर चुका है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार बढ़ी, संजय राउत ने कहा- आज दोनों पार्टियों के बीच होने वाली बैठक को उद्धव ठाकरे ने किया रद्द.
शिवसेना ने महाराष्ट्र में अगली गठबंधन सरकार बनाने का दावा करने पर बातचीत करने से पहले सत्ता को समान रूप से आपस में बांटने के फॉर्मूले को लागू करने पर बीजेपी से लिखित आश्वासन मांगा है. उधर, महाराष्ट्र में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि कमान फिर उनके हाथों में होगी.
हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं जो साल 2014 में उसे मिली सीटों से 17 कम है. शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उसे 63 सीटें मिली थीं.