महाराष्ट्र: राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर बीजेपी आक्रामक, 'मैं भी सावरकर' की टोपी पहन कर विधानसभा पहुंचे विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. नागपुर में हो रहे इस सत्र में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 'मैं भी सावरकर' लिखी टोपी पहनकर आए. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी इस तरह की टोपी पहनी हुई है.

टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे देवेंद्र फडणवीस व बीजेपी विधायक (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. नागपुर (Nagpur) में हो रहे इस सत्र में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) 'मैं भी सावरकर' लिखी टोपी पहनकर आए. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने भी इस तरह की टोपी पहनी हुई है. दरअसल, कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर दिए गए बयान के विरोध में बीजेपी नेताओं ने यह टोपी पहनी है. वहीं, राहुल गांधी के बयान के विरोध में बीजेपी की मुंबई (Mumbai) इकाई ने रविवार को जुलूस निकाला था.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार रात कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी कर अपनी दादी और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का ‘अपमान’ किया. शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी माफी भी मांगना चाहे तो भी देश उनकी टिप्पणियों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का पलटवार, कहा-सभी को करना चाहिए उनका सम्मान.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘भारत बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर बीजेपी की ओर से माफी की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, न कि राहुल सावरकर और वह कभी सच कहने पर माफी नहीं मांगेंगे.’

उल्लेखनीय है कि विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से अपील की कि वह हिंदुत्व के दिवंगत नायक का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक रूप से ‘पिटाई’ करें.

Share Now

\