महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: कल्याण ग्रामीण से प्रमोद पाटील तो शिंदखेडा सीट से MNS उम्मीदवार नरेंद्र पाटील आगे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के जिस तरफ से परिणामों के रुझान आ रहे हैं. उस रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी- शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं. वहीं  ताजा रुझान में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) महाराष्ट्र की दो सीटों पर बढ़त मिलता दिख रहा है. ये दो प्रमुख सीटें हैं. मुंबई से सटे कल्याण ग्रामीण की तो वहीं  दूसरी सीट उत्तर महाराष्ट्र शिंदखेडा की है. कल्याण ग्रामीण से मनसे उम्मदीवार प्रमोद पाटील (Pramod Patil) चुनाव लड़ रहे हैं.  तो वहीं शिंदखेडा सीट से नरेंद्र पाटील (Narendra  Patil) चुनाव मैदान में हैं.

ताजा रुझान के अनुसार कल्याण ग्रामीण से प्रमोद पाटील जहां मनसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में  आगे चल रहे हैं वहीं शिवसेना, कांग्रेस  और  दूसरे अन्य पार्टी के उम्मदीवार इस सीट से पीछे चल रहे है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर महाराष्ट्र शिंदखेडा विधानसभा सीट का हाल हैं. इस सीट से  मनसे उम्मीदवार नरेंद्र पाटील आगे चल रहे हैं वहीं दूसरे अन्य पार्टी के नेता पीछे चल रहे हैं. यह भी पढ़े: चुनाव परिणाम से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- शिवसेना के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकती बीजेपी

बता दें कि मनसे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थी. लेकिन राज ठाकरे बीजेपी के खिलाफ कई जनसभाएं की थी. वहीं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए मनसे चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लिया और राज्य की  288 सीटों पर अपने उम्मदीवार ना उतारकर सिर्फ  104 सीटों पर उम्मीदवार उतारा.