महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच फंस सकता है पेच, विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बस चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. लेकिन इससे पहले ही सूबे की सियासत चरम पर पहुंचने की संभावना है. दरअसल बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर पेच फंसता हुआ दिखाई पड़ रहा है. दोनों ही दलों के सत्ता की कमान लेने के लिए बयानबाजी करने से नहीं कतरा रहे है. इस बीच शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसके चलते दोनों ही दलों के बीच रार बढ़ सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बस चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. लेकिन इससे पहले ही सूबे की सियासत चरम पर पहुंचने की संभावना है. दरअसल बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर पेच फंसता हुआ दिखाई पड़ रहा है. दोनों ही दलों के सत्ता की कमान लेने के लिए बयानबाजी करने से नहीं कतरा रहे है. इस बीच शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसके चलते दोनों ही दलों के बीच रार बढ़ सकता है.
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन किया गया था. शिवसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, "हमने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री फड़नवीस के साथ बातचीत के बाद आपसी सहमती से गठबंधन पर फैसला लिया था. इसलिए किसी और को अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस मुद्दे पर अपनी नाक नहीं घुसानी चाहिए.
सत्तारूढ़ गठबंधन में साझेदार दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन पर फैसला किया था. इस दौरान ही दोनों दलों के बीच इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला भी तय किया गया था.
हाल ही में महाराष्ट्र के बीजेपी के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा था कि महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री बीजेपी से होने की उम्मीद है. इसी बयान को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया दी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 122 सीट जीती थी जबकि सहयोगी शिव सेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी.