महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पीछे, शिवसेना से पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव, क्षितिज ठाकुर से है टक्कर
शुरूवाती रुझान के बाद महाराष्ट्र की 288 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना पर 180 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन शिवसेना की तरफ से पहली बार चुनाव लड़ रहे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पीछे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूवाती रुझान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 सीटों पर बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) 180 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन शिवसेना की तरफ से पहली बार चुनाव लड़ रहे पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Encounter Specialist Pradeep Sharma) पीछे चल रहे हैं. मुंबई से सटे नालासोपारा (Nalla Sopara) विधानसभा सीट पर प्रदीप शर्मा का मुकाबला बहुजन विकास आघाडी (BVA) पार्टी के क्षितिज ठाकुर (Kshitij Hitendra Thakur) है. जहां वो पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दे कि साल 2014 में बहुजन विकास आघाडी के क्षितिज ठाकुर ने बीजेपी के राजन बालाकृष्णन नाइक को हराया था. क्षितिज ठाकुर का इस इलाके में बड़ा दबदबा है.
पुलिस सेवा में 35 साल रहने के बाद प्रदीप शर्मा ने राजनीति में कदम रखा है. आपको बता दे कि किसी समय अंडरवर्ल्ड के दहशत बने और आम जनता के बीच एनकाउंटर विशेषज्ञ के रूप में लोकप्रिय शर्मा ने 1990 के दशक के अन्य प्रमुख एनकाउंटर विशेषज्ञों जैसे विजय सालस्कर, प्रफुल्ल भोसले, अरुण बोरुडे, असलम मोमिन, राजू पिल्लै, रविंद्र आंग्रे और दया नायक के साथ मिलकर शहर को संगठित अपराधियों से साफ करने में मदद की थी.
इनमें से कई बंदूकबाज तत्कालीन डीजीपी अरविंद इनामदार द्वारा प्रशिक्षित थे, वे अत्याधुनिक हथियार रखते थे और अक्सर एनकाउंटर कीलिंग के लिए सुर्खियां बनते थे.
(आईएएनएस इनपुट)