मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) की तैयारी में बीजेपी-शिवसेना जुट गयी है. इसी कड़ी में दोनों ही पार्टियों ने शुक्रवार को एक साथ मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis), शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray), युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Yuva Sena Chief Aaditya Thackeray) सहित बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के तमाम नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election) में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.
सीएम फडणवीस (Devendra Fadnavis) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि हमें गठबंधन में रहना होगा और यह चुनाव हम जीतेंगे. दूसरी ओर मंच पर मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी और शिवसेना दोनों भाई-भाई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आदित्य ठाकरे लड़ेंगे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव, ठाकरे परिवार से पहले सदस्य होंगे चुनाव लड़ने वाले
देवेंद्र फडणवीस ने कहा-सबसे अधिक वोटों से जीतेंगे आदित्य ठाकरे-
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis: I am confident the Aditya Thackeray will win by a very huge margin in the elections and we will see him with us in the assembly. https://t.co/J63ZQNvqvC pic.twitter.com/HOGciJH2L7
— ANI (@ANI) October 4, 2019
शिवसेना प्रमुख ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की मुख्यमंत्री को लेकर लगातार उठ रही मांग पर कहा कि राजनीति में पहला कदम यह नहीं है कि आपको इस राज्य का सीएम बनना है. आदित्य ने सिर्फ राजनीति में एंट्री ली है और यह सिर्फ शुरुआत है. गौर हो कि आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आगे कहा कि बीजेपी, शिवसेना और अन्या दलों के गठबंधन ‘महायुति’ को चुनाव में जीत मिलेगी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह बीजेपी के बागी उमीदवारों से अगले दो दिनों में अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहेंगे.