मुंबई. महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) की तारीख का ऐलान हो गया है. कांग्रेस (Congress) जहां एनसीपी (NCP) के साथ चुनावी मैदान में है तो बीजेपी केंद्र में अपनी सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है.न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और युवा सेना चीफ आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) मुंबई की वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
ऐसे में अगर आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) चुनावी मैदान में उतर रहे हैं वह ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे जो चुनाव लड़ रहे है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि अब तक ठाकरे परिवार में से किसी ने भी आज तक चुनाव नहीं लड़ा है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा, वर्ली से विधानसभा चुनाव लड़ें आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे लड़ेंगे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव-
Shiv Sena's Aditya Thackeray to contest from Worli Assembly seat in Mumbai. (File pic) #MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/gZJXUnmYnT pic.twitter.com/tIhgodOGMj
— ANI (@ANI) September 29, 2019
मीडिया में खबर है कि अगर चुनाव बाद बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena Alliance) गठबंधन को जीत मिलती है तो शिवसेना प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) डिप्टी मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि यह तो चुनाव नतीजों के बाद साफ होगा कि आदित्य सीएम बनेंगे या नहीं?
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी. वही नाम वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर रखी गयी है.