Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन है. इस बीच, मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर ईस्ट (Ghatkopar East) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पराग शाह (Parag Shah) की कार में कथित तौर पर 6 बार के बीजेपी विधायक प्रकाश मेहता (Prakash Mehta) के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ किया गया है. दरअसल, बीजेपी ने इस बार प्रकाश मेहता को टिकट नहीं दिया है. बता दें कि बीजेपी ने शुक्रवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सात उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची (Fourth List) जारी की.
चौथी लिस्ट में कटोल, तुमसर, नासिक पूर्व, बोरीवली, घाटकोपर पूर्व और कोलाबा विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने कटोल के लिए चरण सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अलीबाग से सामने आया अनोखा मामला, एक जैसे नाम के 5 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन.
Mumbai: Car of BJP candidate from Ghatkopar East,Parag Shah was vandalized allegedly by supporters of six term sitting BJP MLA Prakash Mehta(who was denied a ticket). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/7cbarWjdpx
— ANI (@ANI) October 4, 2019
वहीं तुमसर के लिए प्रदीप पडोले, नासिक पूर्व के लिए राहुल ढिकाले, बोरीवली के लिए सुनील राणे, घाटकोपर पूर्व के लिए पराग शाह और कोलाबा विधानसभा सीट के लिए राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
देखें वीडियो-
Parag Shah's vehicle attacked by Prakash Mehta's supporters. pic.twitter.com/B6biigINnV
— S. Radhakrishnan (@sradha04942935) October 4, 2019
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होगा. वहीं 24 अक्टूबर को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे.