शिवसेना सांसद संजय राउत का बीजेपी पर तंज, कहा- साहिब...मत पालिए अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कई सिकन्दर डूब गए

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद से ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. बीजेपी-शिवसेना नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. खबर है कि सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पा रही है. इसी कड़ी एक बार फिर संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इतना अहंकार ठीक नहीं है.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI)

मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election Results 2019) के नतीजों के बाद से ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. खबर है कि सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पा रही है. जिसके चलते सरकार बनाने में देरी हो रही है.शिवसेना की तरफ से मोर्चा राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने संभाल रखा है. इसी कड़ी एक बार फिर संजय राउत ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इतना अहंकार ठीक नहीं है.

संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर लिखा कि साहिब...मत पालिए अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कईं सिकन्दर डूब गए. राउत ने गुरूवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी. जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एनसीपी सरकार बनाने को लेकर शिवसेना को समर्थन कर सकती है. हालांकि इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: बीजेपी के साथ जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच शरद पवार से मिले संजय राउत, साथ आएंगे NCP-शिवसेना?

इस मुलाकात के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह शरद पवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाने के लिए अड़ी हुई है, जिसे बीजेपी मानने के लिए राजी नहीं है.

इसी बीच ट्वीट के तुरंत बाद संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री शिवसेना से हो. राउत यही नहीं रूके उन्होंने कहा, “यदि शिवसेना फैसला करती है, तो उन्हें (बीजेपी) राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी। लोगों ने 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाने का जनादेश दिया है. वे (जनता) शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहती है.”

संजय राउत ने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही शुरू है. महाराष्ट्र में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी को 105 सीटें, वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. अगर दोनों आसानी से मिल जाएं तो सरकार आसानी से बन जाएगी. लेकिन पूरा मसला सीएम पोस्ट को लेकर फंसा हुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W WPL 2026 1st Match Live Score Update: नवी में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच नवी मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Ladki Bahin Yojana Update: लाड़की बहनों के खातों में मकर संक्रांति से पहले आएंगे एक साथ 3,000 रूपया, क्या e-KYC नहीं कराने वाली महिलाओं का लिस्ट से हटेगा नाम! जानें ताजा अपडेट

\